- Get link
- X
- Other Apps
हिमाचल प्रदेश बजट 2019 – शिखर की ओर हिमाचल कल मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने अत्यंत प्रतीक्षित हिमाचल प्रदेश 2019-20 का 44,388 करोड़ रुपए के बजट को जनता के सामने रखा। जयराम सरकार को प्रदेश की जनता की सेवा में काम करते हुए एक साल से ज़्यादा हो गए हैं और पूरे प्रदेश की जनता को इस बजट का बेसब्री से इंतज़ार था। जब जयराम जी ने विधानसभा में अपना भाषण शुरू किया तब उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया की यह बजट केंद्र सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूलमंत्र को मद्देनज़र रख कर बनाया गया है। शुरुआत में ही उन्होंने इन शब्दों से सबका दिल जीत लिया: यूँ ही नहीं मिलती राही को मंज़िल , एक जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है , पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना बोली , “ भरनी पड़ती है उड़ान बार – बार , तिनका – तिनका उठाना पड़ता है ” जब जयराम जी यह बोले तभी मैं समझ गया था यह बजट हर वर्ग और हर व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति क...
Bindasss!!!!!!!!
ReplyDelete